Image source - tv9 bhartvarsh |
Nitesh tiwari ramayan bugged
रामायण कि शूटिंग शुरु हो चुकी है और इसके कुछ फोटोज भी लीक हों चुके है , लेकिन बीते दिनों पता चला कि रामायण फिल्म को प्रोड्यूस करने वाली के पास फिल्म के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स ही नहीं है | यानी फिल्म की कहानी और नाम इस्तेमाल करने के अधिकार अभी तक मधु मंटेना के पास ही हैं ,जिन्होंने यह प्रोजेक्ट शुरू किया था और अब वे इस प्रोजेक्ट से अलग हो गए है |
आपको बता दे कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा कि सबसे महंगी बनने जा रही है जिसे बनाने के लिए 835 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है | प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा रामायण के जरिए भारतीय सिनेमा को ग्लोबल लेवल पर ले जाना चाहते हैं इस फिल्म में उन्होंने 100 मिलियन डॉलर इन्वेस्ट करने का फैसला किया है जो भारतीय रुपए मे लगभग 835 करोड़ है |
लेकिन यह रकम सिर्फ फिल्म के पहले पार्ट के लिए है और दूसरे और तीसरे पार्ट का खर्च इससे भी ज्यादा का होने वाला है | नमित मल्होत्रा रामायण को विजुअल ट्रीट बनाना चाहते हैं जिसे देखकर दुनिया भर की ऑडियंस हतप्रभ रह जाए इस फिल्म को शूट करने में जो समय लगेगा वो तो लगेगा ही रामायण पार्ट वन के पोस्ट प्रोडक्शन में 600 दिनों का समय लगने की बात कही जा रही है यानी 2 साल के आसपास नमित मल्होत्रा इस फिल्म को ग्लोबल लेवल का सिनेमा बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते है | पहले आदीपुरुश और 2.0 को भारतीय सिनेमा कि सबसे महंगी फ़िल्म मे गिना जाता था लेकीन अब रामायण उसका भी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है |