सोनू सूद भारतीय सिनेमा के सबसे दिलदार और मददगार अभिनेता मे से एक है, जो आय दिन लोगो की मदद करते है | लेकिन एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा काम कर दिया है जिससे 2 साल के मासूम बच्चे की जान बच गई |
Image source - Bollywood Hungama |
Sonu Sood saved the life of a 2 year old child by getting an injection worth Rs 17 crores
भारतीय सिनेमा में कुछ ही ऐसे लोग है जो दिल के बहुत अच्छे है उन्हीं मे एक सुपरस्टार Sonu Sood है जिन्होने कोरॉना के समय में भी लाखों लोगो कि मदद कि और हमेशा लोगो की मदद करते रहते हैं | अब उन्होंने 2 साल के एक मासूम बच्चे की जान बचाई है,
Lord Bobby फिर बनेंगे खतरनाक विलेन
सोनू सूद ने जयपुर में रहने वाले हृदयांश के लिए दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन अवेलेबल करवाया है जिसकी कीमत 17 करोड़ रूपए है | इस इंजेकशन के लिए सोनू सूद और उनकी टीम ने क्राउड फंडिंग के जरिए यह पैसा महज 3 महीनों में जुटाया और हृदयांश को यह इंजेक्शन लगवाया गया |
इस बच्चे कि जान बचाने मे न केवल सोनू सूद ने मदद कि बल्कि उनके टीम मेंबर और उन लाखों लोगों ने मदद कि जिन्होने फंड के जरिए पैसा डोनेट किया जिसके बदौलत 2 साल के बच्चे कि जान बच पाई |
आपको बता द दे कि हृदयांश को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोसिटी नाम कि बीमारी थी जिसमे शरीर के कुछ जींस में खराबी होने के कारण नसे काम करना बंद कर देती है | हृदयांश की लोअर बॉडी में यह बीमारी फैल रही थी और उनकी लोअर बॉडी ने काम करना बंद कर दिया था | अगर टाइम पर उन्हें इंजेकशन नहीं मिलता तो यह बीमारी उनकी पूरी बॉडी में फैल जाता, जिससे लंग्स और बाकी ऑर्गन्स भी काम करना बंद कर देते हैं |
जयपुर के एक हॉस्पिटल में हृदयांश को यह 17 करोड़ का इंजेक्शन जिसका नाम है जोल्जनसमा इंजेक्शन है | उम्मीद की जा रही है कि इंजेक्शन के लगने के बाद हृदयांश पूरी तरह ठीक ठीक हो जाएगा |